शिवना प्रकाशन द्वारा सुकव‍ि श्री राकेश खंडेलवाल जी को वर्ष 2010 का शिवना सारस्‍वत सम्‍मान दिये जाने, तथा उस अवसर पर आयोजित काव्‍य गोष्‍ठी के वीडियो।

sarswat samman2 copy1

शिवना सारस्‍वत सम्‍मान दिनांक 11 दिसम्‍बर 2010 सुकवि श्री राकेश खंडेलवाल जी

कार्यक्रम के फोटो पिकासा के सौजन्‍य से देखने के लिये आप यहां जा सकते हैं

फोटो लिंक क्रमांक 1 

फोटो लिंक क्रमांक 2

फोटो लिंक क्रमांक 3

फोटो लिंक क्रमांक 4    

कार्यक्रम के वीडिया यूट्यूब के सौजन्‍य से नीचे उपलब्‍ध हैं

1 कार्यक्रम का शुभारंभ

2 श्री राकेश खंडेलवाल जी का शिवना सारस्‍वत सम्‍मान प्रदान

 

3 अतिथियों का उदबोधन डॉ पुष्‍पा दुबे, श्री राजकुमार गुप्‍ता, श्री नारायण कासट

 

4 काव्‍य गोष्‍ठी का शुभारंभ वीनस केशरी के काव्‍य पाठ से

 

5 प्रकाश अर्श का काव्‍य पाठ

 

6 रविकांत पांडेय का काव्‍य पाठ

 

7 गौतम राजरिशी का काव्‍य पाठ

 

8 कार्यक्रम संचालक अंकित सफर का काव्‍य पाठ

 

9 स्‍थानीय शायर श्री रियाज मोहम्‍मद रियाज का काव्‍य पाठ

 

10 पंकज सुबीर का काव्‍य पाठ

 

11 श्री नारायण कासट जी का काव्‍य पाठ

 

12 श्री राकेश खंडेलवाल जी का काव्‍य पाठ

श्री राकेश खंडेलवाल जी को वर्ष 2010 का शिवना सारस्‍वता सम्‍मान प्रदान किया, अर्श, गौतम, अंकित, वीनस और रवि भी उपस्थित थे ।

DSC_0061 SDC10212DSC_0034

आज जब अपने देश में ही लोग हिंदी को भूल रहे है ऐसे में विदेश में रहकर हिन्दी की सेवा करना हम सब के लिए गौरव की बात है। यह बात हिन्दी प्राध्यापक डा.श्रीमती पुष्पा दुबे ने शिवना प्रकाशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त की। शवना प्रकाशन द्वारा इस वर्ष का सारस्वत सम्मान श्री राकेश खंडेलवाल जी को साहित्य सेवा के लिए यहां शनिवार की रात का आयोजित एक गरिमामय समारोह में प्रदान किया गया।

DSC_0003DSC_0019

 
हिन्दी प्राध्यापक साहित्यकार पुष्पा दुबे के मुख्यआतिथ्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार नारायण कासट की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में श्री खंडेलवाल को इस वर्ष का शिवना सारवस्त सम्मान प्रदान किया गया। विशेष अतिथि के रुप में परिवार परामर्श केन्द्र के राजकुमार गुप्ता उपस्थित थे।

SDC10199DSC_0035 

पूर्ण विधि विधान के साथ कुणाल, राहुल, हिमांशु, अक्षत ने श्री खंडेलवाल के सबसे प्रथम पाद प्रक्षालन किये ।

DSC_0056 DSC_0037 DSC_0039  DSC_0048 DSC_0053 DSC_0054

पंडित शैलेश तिवारी द्वारा किये जा रहे मंत्रोच्चार तथा श्रोताओं द्वारा की जा रही पुष्‍प वर्षा के बीच श्री खंडेलवाल को वर्ष 2010 का शिवना सारस्‍वत सम्‍मान प्रदान किया गया । जब यह सम्मान प्रदान किया गया तो श्री खंडेलवाल भावुक हो गए। अतिथियों ने उन्हें शाल श्रीफल, सम्‍मान पत्र, स्‍मृति चिन्‍ह भेंटकर किया जाकर सम्मान प्रदान किया गया। सम्‍मान पत्र का वाचन श्री जयंत शाह ने किया ।

DSC_0007DSC_0004

इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित किया।

DSC_0019 DSC_0023 DSC_0025 DSC_0026 DSC_0027 DSC_0030

SDC10219 SDC10218

अतिथियों का स्वागत आयोजक पंकज पुरोहित सुबीर, दिनेश द्विवेदी, हरिओम शर्मा दाउ, रियाज मो रियाज, शैलेष तिवारी, जंयत शाह,सोनू ठाकुर, धर्मेंद्र कौशल, सनी गोस्वामी, मेघा सक्‍सेना, गौतम राजरिशी, वीनस केशरी, प्रकाश अर्श, रविकांत पांडे, अंकित सफर  आदि द्वारा किया गया।
DSC_0079 DSC_0068 DSC_0071 DSC_0075

पीसी लैब पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डा. पुष्पादुबे ने कहा कि आज लोगों को जब विदेश में जाने का अवसर मिलता है तो उनके सामने केवल एक ही मकसद पैसा कमाने का होता है पर श्री खंडेलवाल ने वहां पर साहित्य की सेवा कर हिन्दी भाषी लोगों का मान बढ़ाया है। विदेश में जाकर पैसा कमाना कोई बुरी बात नहीं है पर वहां पर अपने देश और साहित्य की सेवा करना नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा दायक है। वरिष्ठ साहित्यकार श्री कासट ने कहा है कि आज हम साकार और निराकार दोनों का ही सम्मान कर रहे है। श्री खंडेलवाल के साथ-साथ उनके काव्य सर्जन का सम्मान कर हम गौरवान्वित हो रहे है। आयोजन के सूत्रधार साहित्यकार पंकज पुरोहित सुबीर ने शिवना सम्मान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि शिवना का सफर सीहोर से अमेरिका तक पहुंच गया है जिसके पीछे कहीं न कहीं श्री खंडेलवाल की भी भूमिका है।

DSC_0072 DSC_0073 DSC_0082 DSC_0003

संचालन पत्रकार प्रदीप एस चौहान ने किया अंत में आभार पत्रकार शैलेष तिवारी ने माना। कार्यक्रम ब्‍लाग जगत से सर्वश्री दिनेश द्विवेदी (कोटा), लेफ्टिनेंट कर्नल गौतम राजरिशी (कश्मीर), वीनस केशरी (इलाहाबाद), रविकांत पांडेय (कानपुर ), प्रकाश अर्श (नई दिल्ली), अंकित सफर (मुम्बई) आदि भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के बाद आयोजित द्वितीय चरण काव्‍य गोष्‍ठी की विस्‍तृत रपट कल तथा वीडियो भी कल ।

शिवना प्रकाशन द्वारा 11 दिसम्‍बर को सुकवि श्री राकेश खंडेलवाल जी को वर्ष 2010 का शिवना सारस्‍वत सम्‍मान प्रदान किया जायेगा ।

 shivna logo copy 016 shivna logo copy

श्री राकेश खंडेलवाल जी

विश्‍व में हिंदी की विजय पताका फहराने वाले कई सारे महत्‍वपूर्ण नामों में एक नाम बहुत खास है और वो नाम है हिंदी गीतों के सुप्रसिद्ध कवि श्री राकेश खंडेलवाल जी का । श्री खंडेलवाल आज हिंदी के पारम्‍परिक गीतों के कवियों में अपनी तरह के अनूठे ही कवि हैं । श्री राकेश खंडेलवाल भारतीय मूल के हैं तथा वर्तमान में वाशिंगटन ( अमेरिका) में निवासरत हैं । वे वाशिंगटन हिंदी समिति सहित कई सारी हिंदी के क्षेत्र में काम कर रही संस्‍थाओं से जुड़े हुए हैं । श्री राकेश खंडेलवाल इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं तथा दिनांक 11 दिसम्‍बर को वे सीहोर पहुंच रहे हैं ।

shivnaprakashan2

शिवना सारस्‍वत सम्‍मान

शिवना प्रकाशन द्वारा हर वर्ष सुकवि मोहन राय स्‍मृति पुरस्‍कार ( युवा कवि को ) तथा शिवना सारस्‍वत सम्‍मान ( वरिष्‍ठ हिंदी सेवी को )  प्रदान किया जाता है । वर्ष 2010 के लिये ये क्रमश: डा मोहम्‍मद आज़म तथा श्री राकेश खंडेलवाल जी को प्रदान करने की घोषणा की गई थी । ये दोनों ही सम्‍मान फरवरी में दिये जाने थे लेकिन उस समय राकेश जी की भारत यात्रा टल जाने के कारण कार्यक्रम नहीं हो पाया था । बाद में शिवना प्रकाशन के मुशायरे में डॉ आज़म को पुरस्‍कार प्रदान किया गया था । अब श्री राकेश खंडेलवाल जी की सीहोर यात्रा के दौरान एक आत्‍मीय आयोजन में उनको वर्ष 2010 का शिवना सारस्‍वत सम्‍मान प्रदान किया जायेगा । उल्‍लेखनीय है कि श्री राकेश जी पुस्‍तक अंधेरी रात का सूरज वर्ष 2008 में शिवना प्रकाशन से प्रकाशित हुई थी । ये पुस्‍तक साहित्यिक हलकों में बहुत चर्चित रही थी ।

andheri raat ka sooraj (1)

अंधेरी रात का सूरज ( श्री राकेश खंडेलवाल जी )

श्री राकेश खंडेलवाल जी को ये सम्‍मान दिनांक 11 दिसम्‍बर श्‍ानिवार को स्‍थानीय पी: सी: लैब में शाम सात बजे आयोजित एक गरिमामय समारोह में प्रदान किया जायेगा । कार्यक्रम की अध्‍यक्षता वरिष्‍ठ साहित्‍यकार श्री नारायण कासट नदीम करेंगें जबकि स्‍थानीय शासकीय कॉलेज में हिंदी की प्रोफेसर डॉ पुष्‍पा दुबे कार्यक्रम में विशिष्‍ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगीं । कार्यक्रम का संचालन शिवना पुरस्‍कार से सम्‍मानित कवि डॉ मोहम्‍मद आज़म करेंगें । कार्यक्रम के द्वितीय चरण में एक काव्‍य गोष्‍ठी का आयोजन किया जायेगा ।

DSC_82702 pushpa dubey sameekshak east india company ajam ji1

श्री नारायण कासट नदीम         डॉ पुष्‍पा दुबे          डॉ मोहम्‍मद आज़म 

कार्यक्रम में ब्‍लाग जगत की भी कुछ शख्‍सियत उपस्थित रहेंगीं जिनमें सर्वश्री दिनेश द्विवेदी, गौतम राजरिशी, वीनस केशरी, रविकांत पांडेय, प्रकाश अर्श, अंकित सफर आदि प्रमुख हैं ।

Me2canon 182 ravi2

दिनेश द्विवेदी,         गौतम राजरिशी,       रविकांत पांडेय

ankit   canon 220 DSC_1956 copy2

अंकित सफर,                प्रकाश अर्श,               वीनस केशरी  

और बाकी तो आप सब होंगे ही आप सब के आने से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ेगी । शिवना प्रकाशन का सादर साग्रह अनुरोध है कि कार्यक्रम में अवश्‍य पधारें । अवश्‍य का अर्थ अवश्‍य ।

आ रहीं हैं शिवना प्रकाशन के नये सेट की पुस्‍तकें ।

शिवना प्रकाशन के नये सेट की पुस्‍तकें प्रकाशन की प्रक्रिया में हैं । उनमें से कुछ जो अंतिम रूप में आ चुकी हैं उनकी पहली एक झलक देखिये । बाकी की झलक भी शीघ्र ही ।

स्‍वप्‍न मरते नहीं

swapn marte nahin 2 lock

उजला आसमां

ujla aasman all lock

देख लूं तो चलूं

dekh loon

मोनिका ने कविता की गरिमा को बरकरार रखा है -डॉ. कुमार विश्वास

geet-print23  मोनिका के साथ मंचों पर खूब पढ़ने का मौका मिला है । जब बात आई कि  मोनिका के काव्य संग्रह के लिये कुछ लिखना है तो सोच में पड़ गया कि क्या लिखूँ । कवि सम्मेलन के मंचों पर जब भी भेंट हुई तो उसके सौम्य व्यवहार ने हमेशा प्रभावित किया, तथा हमेशा ऐसा लगा कि अपनी छोटी बहन से ही मिल रहा हूँ । मंचों पर इन दिनों जब कविता कम चुटकुले यादा हो रहे हैं, वैसे में कवयित्रियों के लिये काव्य पाठ बड़ा ही दुरूह कार्य हो गया है । ऐसे में मोनिका ने न केवल अपनी बल्कि कविता की गरिमा को भी बरकरार रखा और हमेशा ही अपने गीतों से श्रोताओं के बीच एक अलग छाप छोड़ी है । मोनिका के गीतों में प्रतीक और शब्द बहुत ही सुंदरता से प्रयुक्त होते हैं, जैसे एक गीत है- कलियों के मधुबन से गीतों के छन्द चुने, सिन्दूरी क्षितिजों से सपनों के तार बुने, सपनों का तार तार वृन्दावन धाम, एक गीत और तेरे नाम।  इस गीत में कोमलता के साथ शब्दों को बाँधा गया है । इतनी कोमलता के साथ, कि छंद से घुँघरुओं की आवाज़ आती हुई प्रतीत होती है । श्रंगार के गीतों में शब्द चयन ठीक नहीं किये गये हैं तो श्रंगार गीत का आनंद कम हो जाता है । यहाँ पर भावों को अभिव्यक्त करने के लिये उतने ही कोमल शब्दों की आवश्यकता होती है जितनी कोमल भावनाएँ हैं । मोनिका के गीतों में भावों और शब्दों में ये तालमेल साफ दिखाई देता है-प्यार वो दिया कि दीया राह का हुआ, हर स्वपन सुगंधमयी चाह सा हुआ, मन में है हिलोर और होंठ पर दुआ, हर स्वपन को कृष्ण सा दुलारते रहे, और हम खड़े-खडे पुकारते रहे। गीतों के स्वर्ण युग की याद दिलाने वाले शब्दों को हम मोनिका के गीतों में पाते हैं । मोनिका ने मुझे हमेशा हमेशा बड़े भाई का सम्मान दिया है उसे लिहाज़ से यही कह सकता हूँ कि मेरी अनुजा का ये प्रथम काव्य संग्रह आपके हाथों में है, उसे आशीर्वाद दें । मेरी शुभकामनाएँ ।