शिवरात्रि पर सुकवि रमेश हठीला स्मृति शिवना सम्मान की घोषणा करने परंपरा पिछले वर्ष से कायम की है । सो आज उस पंरपरा का निर्वाहन करते हुए घोषित करते हैं इस वर्ष के सम्मानित कवि का नाम । इस वर्ष के लिये चयन समिति ने सर्व सम्मति से श्री तिलक राज कपूर जी का नाम सम्मान के लिये चयनित किया है । तो घोषित किया जाता है कि इस वर्ष का सुकवि रमेश हठीला शिवना सम्मान श्री तिलक राज कपूर जी को प्रदान किया जाएगा ।
''सुकवि रमेश हठीला स्मृति शिवना सम्मान''
श्री तिलक राज कपूर जी