डॉ. सुधा ओम ढींगरा के कविता संग्रह सरकती परछाइयां का विमोचन

DSC_0062

कथाकार कवयित्री सुधा ओम ढींगरा के शिवना प्रकाशन द्वारा प्रकाशित कविता संग्रह सरकती परछाइयां का विमोचन हिन्‍दी चेतना अन्तर्राष्ट्रीय सम्‍मेलन में स्कारबरो सिविक सेण्टर, ओण्टेरियो कैनेडा में हुआ। वरिष्‍ठ कथाकार श्री महेश कटारे, प्रवासी क‍थाकारा डॉ.सुदर्शन प्रियदर्शिनी, श्री जो ली (काउन्सलर- मार्ख़म), भारत के काउन्‍सलेट जनरल श्री अखिलेश मिश्रा, हिन्दी चेतना के मुख्य सम्पादक श्री श्याम त्रिपाठी ने सकरती परछाइयां का विमोचन किया। पुस्‍तक तथा लेखिका का परिचय कहानीकार पंकज सुबीर ने प्रस्‍तुत किया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ सुधा ओम ढींगरा ने कहा कि इस संग्रह की कविताएं कुछ अलग तरह की कविताएं हैं तथा आशा है कि पाठक इन कविताओं को पसंद करेंगे। उन्‍होंने कहा कि कविता लिखना उनके लिए अपने आप से ही पहचान करने का एक जरिया रहा है। कविताएं अपने आप से संवाद स्‍थापित करने का तरीका है। पिछला कविता संग्रह धूप से रूठी चांदनी जिस प्रकार पाठकों ने पसंद किया था उसी से उत्‍साहित होकर इस संग्रह की भूमिका बनी। विमोचन के अवसर पर एक कवि सम्‍मेलन का भी आयोजन किया गया । वरिष्‍ठ साहित्‍यकार रामेश्वर काम्‍बोज हिमांशु की अध्‍यक्षता में आयोजित कवि सम्‍मेलन में सुदर्शन प्रियदर्शिनी, पंकज सुबीर, अभिनव शुक्‍ल, धर्मपाल जैन, राज माहेश्‍वरी,  शैलजा सक्‍सेना, शैल शर्मा, दीप्ति कुमार, सुधा ओम ढींगरा तथा श्‍याम त्रिपाठी ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। कवि सम्‍मेलन का संचालन अभिनव शुक्‍ल ने किया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में हिन्दी प्रेमी और साहित्यकार उपस्थित थे ।

सरकती परछाइयां ( कविता संग्रह) डॉ. सुधा ओम ढींगरा

पृष्‍ठ 120, मूल्‍य 150 रुपये, वर्ष 2014

पुस्‍तक प्राप्‍त करने के लिए लिखें

शिवना प्रकाशन, पी. सी. लैब, सम्राट कॉम्‍प्‍लैक्‍स बेसमेंट, बस स्‍टैंड के सामने, सीहोर 466001] मध्‍यप्रदेश, दूरभाष +91-7562405545, +91-7562695918  मेल shivna.prakashan@gmail.com

हमको भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा ब्रजेश राजपूत की इस पुस्तक से : शिवराज सिंह चौहान शिवना प्रकाशन के आयोजन में पत्रकार ब्रजेश राजपूत की पुस्तक का विमोचन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किया

DSC_0032 DSC_0037

चुनाव हो जाने के बाद चुनावों के बारे में पढ़ना रोचक भी होता है और ज्ञान वर्द्धक भी । दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र हमारा देश है जहां इतने आराम से सत्ता परिवर्तन हो जाते हैं जिस पर दुनिया चकित रह जाती है। मैंने पुस्तक को देखा है और उसमें कई कई ऐसी बातें भी हैं जिन्हें हम भी चुनाव के बाद भूल जाते हैं ।

DSC_0055 DSC_0044

चुनाव के दौरान जनता, नेता और कार्यकर्ता क्या क्या करते हैं इस पर ब्रजेश राजपूत ने बहुत सुंदर तरीके से लिखा है। यह एक जरूरी पुस्तक है हमको भी बहुत कुछ सीखने मिलेगा इस पुस्तक से और अपने आप को देखने का भी अवसर मिलेगा । ब्रजेश जी को पुस्तक लिखने हेतु साधुवाद तथा शिवना प्रकाशन को बहुत धन्यवाद जिन्होंने मध्यप्रदेश को जानने के लिये एक  महत्त्वपूर्ण पुस्तक का प्रकाशन किया।

DSC_0045 DSC_0050

उक्त उद्गार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवना प्रकाशन द्वारा आयोजित वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश राजपूत की पुस्तक चुनाव, राजनीति और रिपोर्टिंग के विमोचन समारोह के अवसर पर व्यक्त किये।

DSC_0006 DSC_0007

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप वरिष्ठ पत्रकार श्री गिरजाशंकर एवं मीडिया समीक्षक श्री मुकेश कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गलगोतिया विश्वविद्यालय के डीन प्रो. प्रदीप कृष्णात्रै ने की ।

DSC_0019 DSC_0018
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत प्रकाशन की ओर से पंकज सुबीर, श्रवण मावई, सनी गोस्वामी तथा शहरयार खान ने किया।

DSC_0025 DSC_0020

ब्रजेश राजपूत की पुस्तक पर बोलते हुए श्री मुकेश कुमार ने कहा कि ब्रजेश राजपूत ने पुस्तक को जिस प्रकार सारी जानकारियों को समेटते हुए लिखा है वह पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिये बहुत उपयोगी साबित होगी।  श्री गिरजाशंकर ने अपने संबोधन में कहा कि कोई चुनाव लड़ता है कोई लड़वाता है कोई वोट डालता है और कोई इन सबको देखता है लेकिन चुनाव को पढ़ना भी एक अनुभव है और इस किताब में हम चुनाव को पढ़ेंगे। ब्रजेश राजपूत की ये पुस्तक एक महत्त्वपूर्ण पुस्तक है।

DSC_0041 DSC_0033

तत्पश्चात अतिथियों ने मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव 2013 पर लिखी गई ब्रजेश राजपूत की पुस्तक का विमोचन किया।

DSC_0517 DSC_0518

प्रकाशन पंकज सुबीर ने लेखक ब्रजेश राजपूत को प्रकाशन की ओर से सम्मानित किया।

DSC_0508 DSC_0507

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो प्रदीप कृष्णात्रै ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि 2013 के चुनाव पर 2014 में ही पुस्तक आ जाना और इतनी अच्छी पुस्तक का आ जाना एक महत्त्वपूर्ण घटना है। ब्रजेश राजपूत ने बहुत मेहनत से और पूरी रोचकता के साथ पुस्तक को लिखा है।

DSC_0065 DSC_0062

ब्रजेश राजपूत ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि टीवी का पत्रकार बहुत अस्त व्यस्त जीवन जीता है, उसके लिये कोई पुस्तक लिख लेना और समय से लिख लेना बहुत मुश्किल होता है। पत्रकार को पता ही नहीं होता कि उसे अगले ही दिन कहाँ जाना है।

DSC_0015 DSC_0039

मेरे लिये पुस्तक को लिखते समय यही बड़ी चुनौती थी। 2013 के चुनाव बड़े रोचक चुनाव थे, जिस प्रकार प्रचार हुआ पहली बार सोशल मीडिया का व्यापक प्रयोग हुआ उस सबके चलते ही ये पुस्तक लिखने के बारे में मैंने सोचा। आज जब ये पुस्तक आ गई है तो मेरे लिये ये विशेष दिन है, इसलिये भी कि मुख्यमंत्री ने इसके विमोचन के लिये समय दिया।

DSC_0511 DSC_0510

कार्यकम के अंतिम चरण में मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न के रूप में शिवना प्रकाशन की पुस्तकों का सेट सीहोर के पत्रकार श्रवण मावई ने भेंट किया गया। मुख्यमंत्री ने स्मृति चिह्न के रूप में पुस्तकें देने की विशेष रूप से सराहना की।

DSC_0068 DSC_0067

कार्यक्रम का संचालन पंकज सुबीर ने किया।

DSC_0023 DSC_0022

इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार, साहित्यकार उपस्थित थे। 

कार्यक्रम का वीडियो


ब्रजेश राजपूत का पुस्‍तक को लेकर साक्षात्‍कार

कार्यक्रम के फोटो

https://plus.google.com/photos/117630823772225652986/albums/6000889900803828417

समाचारों के लिंक

http://shar.es/BLNjK 

http://bhadas4media.com/print/18931-2014-04-09-10-42-39.html

http://www.insighttvnews.com/newsdetails.php?show=39799

http://www.sbs.com.au/yourlanguage/hindi/highlight/page/id/328764/t/In-India-Chunav-Rajneeti-and-Reporting

http://hindimedia.in/3/news/Brijesh-Rajput-we-will-learn-much-from-this-book-Shivraj-Singh-Chouhan

http://www.rajkaaj.com/news.php?id=5638&catid=1

http://www.rainbownews.in/region.php?nid=5913

http://www.youtube.com/watch?v=RJdUnfZu_Jo

http://mediamorcha.com/entries/विविध-खबरें/चुनाव-होने-के-बाद-इस-बारे-में-पढ़ना-रोचक-होता-है-शिवराज-सिंह-चौहान

http://khabarnation.com/चुनाव-राजनीति-और-रिपोर्ट/

http://ajmernama.com/national/110429/

शिवना प्रकाशन के आयोजन में सुदीप शुक्ला, महेंद्र गगन और तिलकराज कपूर सम्मानित हुए, ‘डाली मोगरे की’ (ग़ज़ल संग्रह : नीरज गोस्वामी), ‘मैं भी तो हूँ’ (ग़ज़ल संग्रह: नुसरत मेहदी), ‘वैश्विक रचनाकार कुछ मूलभूत जिज्ञासाएँ’ (साक्षात्‍कार संग्रह : सुधा ओम ढींगरा) का विमोचन

छोटे शहरों में उदासी नहीं उत्साह दिखाई देता है- संतोष चौबे

सीहोर । शिवना प्रकाशन द्वारा सुकवि जनार्दन शर्मा, पत्रकार द्वय स्व. ऋषभ गाँधी तथा स्व. अम्बादत्त भारतीय, साहित्यकार स्व. नारायण कासट, कवि स्व. कृष्ण हरि पचौरी, कवि स्व. रमेश हठीला, गीतकार स्व. मोहन राय तथा शायर स्व. कैलाश गुरूस्वामी की स्मृति में आयोजित पुण्य स्मरण संध्या में पैंतीसवा जनार्दन शर्मा सम्मान प्रतिष्ठित कवि श्री महेंद्र गगन को,  बाबा भारतीय सम्मान वरिष्ठ पत्रकार श्री सुदीप शुक्ला को  तथा रमेश हठीला सम्मान शायर श्री तिलकराज कपूर को प्रदान किया गया।

DSC_7524 DSC_7530

DSC_7534 SHIVNA PRAKASHAN NEWS1
स्थानीय ब्ल्यू बर्ड स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वनमाली सृजन पीठ के अध्‍यक्ष कहानीकार श्री संतोष चौबे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कहानीकार रेखा कस्तवार, साहित्‍य अकादमी मप्र से पधारीं नुसरत मेहदी और इलाहाबाद के कवि सौरभ पाण्डेय उपस्थित थे, अध्यक्षता जयपुर के सुप्रसिद्ध शायर श्री नीरज गोस्वामी ने की। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर साहित्यकारों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की । आयोजन समिति संयोजक बसंत दासवानी, प्रकाश व्यास काका, प्रमोद जोशी गुंजन, ओमदीप, रामनारायण ताम्रकार,  रमेश गोहिया, हरीश अग्रवाल, डा. साधुराम शर्मा,राममूति शर्मा तथा योगेश राठी, धर्मेन्द्र पाटीदार ने किया। ‘बाबा भारतीय सम्मान’ से सम्मानित पत्रकार श्री सुदीप शुक्ला का परिचय पंकज सुबीर ने,  ‘जनार्दन शर्मा सम्मान’ से सम्मानित कवि श्री महेंद्र गगन का परिचय सुप्रसिद्ध कहानीकार श्रीमती रेखा कस्तवार ने तथा ‘रमेश हठीला सम्मान’ से सम्मानित कवि श्री तिलकराज कपूर का परिचय शायर श्री सौरभ पाण्डेय ने दिया। तत्पश्चात तीनों सम्मानित रचनाकारों का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया ।

SHIVNA PRAKASHAN NEWS2 SHIVNA PRAKASHAN NEWS3

SHIVNA PRAKASHAN NEWS6

इस अवसर पर शिवना प्रकाशन की पुस्तकों ‘डाली मोगरे की’ (ग़ज़ल संग्रह : नीरज गोस्वामी),  ‘मैं भी तो हूँ’ (ग़ज़ल संग्रह: नुसरत मेहदी),  ‘वैश्विक रचनाकार कुछ मूलभूत जिज्ञासाएँ’ (साक्षात्‍कार संग्रह : सुधा ओम ढींगरा) का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया ।

SHIVNA PRAKASHAN NEWS4 SHIVNA PRAKASHAN NEWS5

अतिथियों ने कैनेडा से प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका ‘हिन्दी चेतना’ के नव वर्ष अंक और दिल्ली से प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका ‘दूसरी परम्परा’ का भी लोकार्पण इस अवसर पर किया । मुख्य अतिथि श्री संतोष चौबे ने अपने उदबोधन में  कहा कि इस प्रकार के आयोजन के दूसरे उदाहरण बहुत मुश्किल से मिलेंगे जहां पर शहर इस प्रकार से अपने साहित्यकारों को याद कर रहा है । उन्होंने इस बात को लेकर सराहना की कि पैंतीस सालों से एक आयोजन को अनवरत किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि छोटे शहरों में साहित्य का माहौल देखने का मिल रहा है मैं शुरु से कहता रहा हूं कि देश के बड़े साहित्यकारों को छोटे शहरों से संवाद बनाए रखना जरुरी है क्योंकि जो प्रतिभा छोटे शहरों में मिलती है उसमें उदासी नहीं उत्साह दिखाई देता है।

NK42 NK43

NK47 NK41

कार्यक्रम के अगले चरण में सम्‍मानित कवियों श्री महेंद्र गगन, श्री तिलकराज कपूर के साथ अतिथि कवियों श्री नीरज गोस्‍वामी, श्री सौरभ पाण्‍डेय तथा नुसरत मेहदी ने अपनी प्रतिनिधि रचनाओं का पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन कहानीकार पंकज सुबीर ने किया । अंत में आभार व्यक्त करते हुए पत्रकार शैलेश तिवारी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में के बुद्धिजीवी, कवि, पत्रकार, साहित्यकार तथा श्रोता उपस्थित थे ।
समाचार संकलन : चंद्रकांत दासवानी

काव्यांजलि संध्‍या तथा पुस्‍तक लोकार्पण समारोह

JANARDAN SAMMAN SAMMAN NEWS1 देश में साहित्यिक पुस्तकों की अग्रणी प्रकाशन संस्था शिवना प्रकाशन Shivna Prakashan द्वारा साठोत्तरी हिंदी कविता के यशस्वी कवि पंडित जनार्दन शर्मा की पुण्यतिथि पर हर वर्ष होने वाली पुण्य स्मरण संध्या में वरिष्ठ पत्रकार स्व. अम्बादत्त भारतीय, वरिष्ठ साहित्यकार स्व. नारायण कासट, कवि स्व. कृष्ण हरि पचौरी, सुकवि स्व. रमेश हठीला, गीतकार स्व. मोहन राय तथा वरिष्ठ शायर स्व. कैलाश गुरूस्वामी को काव्यांजलि प्रदान की जाएगी। इस काव्यांजलि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वनमाली सृजन पीठ के अध्यक्ष तथा आइसैक्ट यूनिवर्सिटी Aisect university Aisect University के चांसलर, कहानीकार श्री संतोष चौबे उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता वरिष्‍ठ कवि एवं शायर श्री नीरज गोस्‍वामी करेंगे जबकि विशिष्‍ट अतिथि के स्‍प में वरिष्‍ठ कहानीकार डाॅ रेखा कस्‍तवार Rekha Kastwar तथा वरिष्‍ठ कवि श्री सौरभ पाण्‍डेय Saurabh Pandey उपस्थित रहेंगे । शिवना प्रकाशन द्वारा इस कार्यक्रम में तीन सम्मान प्रदान किये जाएंगे, पैंतीसवे पंडित जनार्दन सम्मान देश के लब्ध प्रतिष्ठित कवि तथा पत्रकार श्री महेंद्र गगन Mahendra Gagan को सम्‍मानित किया जायेगा। श्री गगन भोपाल से प्रकाशित पहले पहल समाचार पत्र के प्रधान सम्पादक भी हैं। वहीं इस वर्ष से प्रदेश भर में सीहोर पत्रकारिता की पहचान रहे स्व. बाबा अम्बादत्त भारतीय की स्मृति में भी एक सम्मान शिवना प्रकाशन द्वारा स्थापित किया जा रहा है। प्रथम बाबा भारतीय सम्मान से प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार श्री सुदीप शुक्ला Sudeep Shukla को सम्‍मानित किया जाएगा। श्री शुक्ला वर्तमान में दैनिक भास्कर भोपाल में रीजनल हैड के रूप में कार्यरत हैं। गीतकार स्व. रमेश हठीला की स्मृति में दिये जाने वाले सम्मान से वरिष्ठ कवि तथा शायर श्री तिलकराज कपूर Tilak Raj Kapoor को सम्‍मानित किया जायेगा। श्री तिलकराज कपूर वर्तमान में जल संसाधन विभाग भोपाल में एडीशनल सेकेट्री के रूप में पदस्थ हैं।
कार्यक्रम में शिवना प्रकाशन द्वारा प्रकाशित डॉ सुधा ओम ढींगरा Sudha Om Dhingra के साक्षात्‍कार संग्रह 'वैश्विक रचनाकार कुछ मूलभूत जिज्ञासाएं' तथा श्री नीरज गोस्‍वामी Neeraj Goswamy के ग़ज़ल संग्रह 'डाली मोगरे की' का लोकार्पण किया जाएगा ।

VAISHWIK RACHNAKAR SHIVNA PRAKASHAN1 DAALI MOGRE SHIVNA PRAKASHAN1
कार्यक्रम 19 जनवरी रविवार की शाम ब्‍ल्‍यू बर्ड स्‍कूल सीहोर के सभागर में आयोजित किया जाएगा

डाली मोगरे की, ग़ज़ल संग्रह, नीरज गोस्‍वामी

DAALI MOGRE SHIVNA PRAKASHAN1

डाली मोगरे की

ग़ज़ल संग्रह

नीरज गोस्‍वामी