शोध, समीक्षा तथा आलोचना की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका शिवना साहित्यिकी का वर्ष : 9, अंक : 35, अक्टूबर-दिसम्बर 2024 अंक

 


मित्रों, संरक्षक एवं सलाहकार संपादक- सुधा ओम ढींगरा, संपादक- पंकज सुबीर, कार्यकारी संपादक- शहरयार, सह संपादक- शैलेन्द्र शरण, आकाश माथुर के संपादन में शोध, समीक्षा तथा आलोचना की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका शिवना साहित्यिकी का वर्ष : 9, अंक : 35, अक्टूबर-दिसम्बर 2024 अंक अब उपलब्ध है।

इस अंक में शामिल हैं-

आवरण कविता - जब यह दीप थके- महादेवी वर्मा। संपादकीय- शहरयार, व्यंग्य चित्र- काजल कुमार।

साक्षात्कार- कविता के केंद्र में आलोचना की संगत, कवि-आलोचक विजय कुमार से साधना अग्रवाल की बातचीत।

केंद्र में पुस्तक- आधी दुनिया पूरा आसमान- सुप्रिया पाठक, डॉ. बी. मदन मोहन, जयपाल / ब्रह्मदत्त शर्मा, चलो फिर से शुरू करें- दीपक गिरकर, ममता त्यागी, रेखा भाटिया / सुधा ओम ढींगरा, डोर अंजानी सी- संदीप तोमर, रेखा भाटिया / ममता त्यागी, टूटी पेंसिल- दीपक गिरकर, जसविन्दर कौर बिन्द्रा / हंसा दीप, ज़ोया देसाई कॉटेज- अमृतलाल मदान, डॉ. वेदप्रकाश अमिताभ, गोविन्द सेन / पंकज सुबीर, उत्कृष्ट लघुकथा विमर्श- डॉ. सुरेश वशिष्ठ, ब्रजेश कानूनगो, डॉ. शील कौशिक / दीपक गिरकर।

पुस्तक समीक्षा- तस्वीर जो नहीं दिखती- दीपक गिरकर / कविता वर्मा, अब न नसैहों- सुधा जुगरान / सरोजिनी नौटियाल, चाँद गवाह- सुषमा मुनीन्द्र / उर्मिला शिरीष, यायावरी- शैलेन्द्र शरण / शेर सिंह, कुछ चेहरे, कुछ यादें- सुरेश रायकवार / ज्योति जैन, एजी ओजी लोजी इमोजी- लाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव / अरुण अर्णव खरे, 21 श्रेष्ठ नारी मन की कहानियाँ- डॉ. कुमारी उर्वशी / डॉ. अनिता रश्मि, कुछ तो बचा रहे- रमेश खत्री / रामदुलारी शर्मा, गतिविधियों की रेल- ओम वर्मा / रवि खंडेलवाल, सुगंधा- एक सिने सुंदरी की त्रासद कथा- डॉ. रेवन्त दान / मुरारी गुप्ता, तट पर हूँ तटस्थ नहीं- शैलेन्द्र शरण / डॉ. शोभा जैन, विदेश में हिंदी पत्रकारिता- डॉ. पिलकेन्द्र अरोरा / जवाहर कर्नावट, वांग छी- डॉ. उपमा शर्मा / मनीष वैद्य, शनिवार के इंतज़ार में- ज्योत्स्ना कपिल / नीलिमा शर्मा।

नई पुस्तक- फूल को याद थे सारे मौसम / विजय बहादुर सिंह, सुधा ओम ढींगरा का साहित्य... / प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी, डॉ. योगेन्द्र सिंह, इश्क़ कंबल बन गया है / सुधीर मोता, काली धार / महेश कटारे, थे मज़ा करो म्हाराज / कौसर भुट‍्टो, हरसिंगार सा झरूँगा मैं / मनीष शर्मा, धार्मिक मेले और पर्यटन / विमल कुमार चौधरी, ग्रामीणा के संघर्ष और सफलता की यात्रा / रूबी सरकार, प्रेम का घर : प्रेम की यात्रा / भालचन्द्र जोशी, दण्ड से न्याय तक / प्रवीण कक्कड़, अर्बन नक्सल बीवी / रजनीगंधा, गुमशुदा चाबियों की तलाश / अरुण सातले।

पुस्तक पड़ताल- विमर्श- रूदादे-सफ़र- दीपक गिरकर / सुधा ओम ढींगरा।

आवरण चित्र- पंकज सुबीर, डिज़ायनिंग- सनी गोस्वामी, सुनील पेरवाल, शिवम गोस्वामी। आपकी प्रतिक्रियाओं का संपादक मंडल को इंतज़ार रहेगा। पत्रिका का प्रिंट संस्करण भी समय पर आपके हाथों में होगा।

ऑन लाइन पढ़ें-       

https://www.slideshare.net/slideshow/shivna-sahityiki-october-december-2024-pdf/272515989

http://www.vibhom.com/shivna/jul_sep_2024.pdf

साफ़्ट कॉपी पीडीऍफ यहाँ से डाउनलोड करें

http://www.vibhom.com/shivnasahityiki.html  

फेसबुक पर- https://www.facebook.com/shivnasahityiki/  

ब्लॉग-  http://shivnaprakashan.blogspot.com/

शोध, शोध, समीक्षा तथा आलोचना की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका शिवना साहित्यिकी का वर्ष : 9, अंक : 34, जुलाई-सितम्बर 2024 अंक


 मित्रों, संरक्षक एवं सलाहकार संपादक- सुधा ओम ढींगरा, संपादक- पंकज सुबीर, कार्यकारी संपादक- शहरयार, सह संपादक- शैलेन्द्र शरण, आकाश माथुर के संपादन में शोध, शोध, समीक्षा तथा आलोचना की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका शिवना साहित्यिकी का वर्ष : 9, अंक : 34, जुलाई-सितम्बर 2024 अंक अब उपलब्ध है।

इस अंक में शामिल हैं-

आवरण कविता, हम तो निर्जन के खंडहर हैं- बलबीर सिंह 'रंग'

संपादकीय - शहरयार।

व्यंग्य चित्र- काजल कुमार।

शोध आलेख- कठिनतर होते समय में मदन कश्यप की कविताएँ, उमाशंकर चौधरी।

शोध आलोचना- काँधों पर घर, समीक्षक : अमिता, लेखक : प्रज्ञा, हेति सुकन्याः अकथ कथा- समीक्षक : सुमन बाजपेयी, लेखक : सिनीवाली, अन्तिम नीबू- समीक्षक : डॉ. जसविन्दर कौर बिन्द्रा, लेखक : उदय प्रकाश, कथा सप्तक - अनिलप्रभा कुमार- समीक्षक : डॉ. मनोज मोक्षेंद्र, संपादक : आकाश माथुर, और तुझे क्या चाहिए- समीक्षक : सरोजिनी नौटियाल, लेखक : उषा राजे सक्सेना।

केंद्र में पुस्तक- चलो फिर से शुरू करें, समीक्षक : प्रकाश कान्त, विजय कुमार तिवारी, अदिति सिंह भदौरिया, लेखक : सुधा ओम ढींगरा, डोर अंजानी सी- समीक्षक : दीपक गिरकर, विजय कुमार तिवारी, अनीता सक्सेना, लेखक : ममता त्यागी, ऐ वहशते दिल क्या करूँ- समीक्षक : डॉ. मधु सन्धु, जसविन्दर कौर बिन्द्रा, आकाश माथुर, लेखक : पारुल सिंह, ज़ोया देसाई कॉटेज- समीक्षक : प्रकाश कान्त, जसविन्दर कौर बिन्द्रा, रमेश शर्मा, लेखक : पंकज सुबीर।

पुस्तक समीक्षा- एकांत का इकतारा, समीक्षक : ज्योति जैन, लेखक : शिरीन भावसार, चुप क्यों हो बसंती- समीक्षक : दीपक गिरकर, लेखक : जयंती रंगनाथन, पंख से छूटा- समीक्षक : दीपक गिरकर, लेखक : प्रज्ञा पांडेय, कथा सप्तक - दिव्या माथुर, समीक्षक : रेनू यादव, संपादक : आकाश माथुर, नीलकंठी प्रार्थनाएँ- समीक्षक : डॉ. रंजना गुप्ता, लेखक : रघुवीर शर्मा, देह-गाथा- समीक्षक : रेखा भाटिया, लेखक : पंकज सुबीर, रेखांकन : अनिता दुबे, श्वेत योद्धा- समीक्षक : दीपक गिरकर, लेखक : ज्योति जैन, सभ्यता के अवशेष- समीक्षक : गोविंद गुंजन, लेखक : क्रांति कनाटे, मुझे पंख दे दो- समीक्षक : रमेश शर्मा, लेखक : इला सिंह, नकटौरा- समीक्षक : डॉ. उमा मेहता, लेखक : चित्रा मुद्गल, करवाचौथी औरतें- समीक्षक : निर्मला डोसी, लेखक : सुधा अरोड़ा, संभावनाओं का शहर- समीक्षक : डॉ. नीलोत्पल रमेश, लेखक : सुशील स्वतंत्र। आवरण चित्र- पंकज सुबीर, डिज़ायनिंग- सनी गोस्वामी, सुनील पेरवाल, शिवम गोस्वामी। आपकी प्रतिक्रियाओं का संपादक मंडल को इंतज़ार रहेगा। पत्रिका का प्रिंट संस्करण भी समय पर आपके हाथों में होगा।

ऑन लाइन पढ़ें-       

https://www.slideshare.net/slideshow/shivna-sahityiki-july-september-2024-pdf/270395072

http://www.vibhom.com/shivna/jul_sep_2024.pdf

साफ़्ट कॉपी पीडीऍफ यहाँ से डाउनलोड करें

http://www.vibhom.com/shivnasahityiki.html  

फेसबुक पर- https://www.facebook.com/shivnasahityiki/  

ब्लॉग-  http://shivnaprakashan.blogspot.com/

शोध, शोध, समीक्षा तथा आलोचना की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका शिवना साहित्यिकी का वर्ष : 9, अंक : 33 अप्रैल-जून 2024 अंक

मित्रों, संरक्षक एवं सलाहकार संपादक- सुधा ओम ढींगरा, संपादक- पंकज सुबीर, कार्यकारी संपादक- शहरयार, सह संपादक- शैलेन्द्र शरण, आकाश माथुर के संपादन में शोध, शोध, समीक्षा तथा आलोचना की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका शिवना साहित्यिकी का वर्ष : 9, अंक : 3अप्रैल-जून 2024 अंक अब उपलब्ध है। इस अंक में शामिल हैं- संपादकीय / शहरयार / व्यंग्य चित्र / काजल कुमार, शोध आलोचना- संदिग्ध / मनोज मोक्षेन्द्र / तेजेन्द्र शर्मा, समय के बाहर पतझर है / राजेश सक्सेना / नीलोत्पल। इन दिनों जो मैंने पढ़ा- सुधा ओम ढींगरा- पॉर्न स्टार और अन्य कहानियाँ / वीणा वत्सल सिंह, एक्स वाई का ज़ेड / प्रभात रंजन, देह गाथा / पंकज सुबीर, अनीता दुबे। पुस्तक समीक्षा- चलो फिर से शुरू करें / अनीता सक्सेना / सुधा ओम ढींगरा, पंख से छूटा / अभिषेक चटर्जी / प्रज्ञा पांडेय, थके पाँव से बारह कोस / डॉ. नीलोत्पल रमेश / नीरज नीर, सर्जक, आलोचक और कोशकार डॉ. मधु संधु / डॉ. राकेश प्रेम / डॉ. दीप्ति, आधी दुनिया पूरा आसमान / राधेश्याम भारतीय / ब्रह्म दत्त शर्मा, जंगल / नीरज नीर / अशोक प्रियदर्शी, ज़ोया देसाई कॉटेज / अनीता सक्सेना / पंकज सुबीर, अरविंद की चुनिंदा कहानियाँ / रूपसिंह चन्देल / डॉ. अरविंद, ऐ वहशते-दिल क्या करूँ / पंकज सुबीर / पारुल सिंह, देह-गाथा / गीताश्री / पंकज सुबीर, मुझे सूरज चाहिए / पारुल सिंह / आकाश माथुर, डोर अंजानी सी / मीरा गोयल / ममता त्यागी, लौट-लौट कर आते हैं परिंदे / गोविन्द सेन / राजेंद्र नागदेव, कि आप शुतुरमुर्ग बने रहें / ब्रजेश कानूनगो / शांतिलाल जैन, ब्रजेश कानूनगो चयनित व्यंग्य रचनाएँ / ओम वर्मा / ब्रजेश कानूनगो, कुछ यूँ हुआ उस रात / रतन चंद 'रत्नेश' / प्रगति गुप्ता। शिवना प्रकाशन की घोषणाएँ। नई पुस्तक- टूटी पेंसिल / हंसा दीप, सुनो नीलगिरी / शैली बक्षी खड़कोतकर, पीली पर्ची / शिवेन्दु श्रीवास्तव। शोध आलेख- डॉ. शिवेन्द्र कुमार मिश्र, कमलेश, सुनील कुमार, सना फ़ातिमा, कु. मोनिका, देवेन्द्र कुमार, शुभम कुमार, स्मृति कुमारी, डॉ. मीनाक्षी राना, माने अनिल लक्ष्मण, घनश्याम साहू, इन्दुबाला, डॉ. जागृति बहन ए पटेल, प्रकाश महादेव निकम, पिंकी देवी, कुलदीप कुमार, पिंकी, पल्लवी देवी, डॉ. रीता दूबे, डॉ. हेमंतकुमार ए पटेल, डॉ. सीमा रानी, ईशान चौहान, प्रेरणा त्यागी, लक्ष्मीकांत नागर, नागेन्द्र रावत, राजपाल सिंह नेगी, मेधा भट्ट, डॉ. मंटू कुमार साव, डॉ. पीयूष कमल, अंकित उछोली, अनुपम सिंह, नवनीत कुमार सिंह, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. पूजा, डॉ. सविता, षमीना. टी, शैलेन्द्र जाटव, अभिषेक बेंजवाल, आयुषी थलवाल, डॉ. दीप सिंह, मनीषा देवी, जितेन्द्र कुमार कुशवाहा, आशा शौग्राक्पम, राजेश कुमार, डॉ. मेरली. के.पुन्नुस, डॉ. राजेश कुमार, अमन वर्मा, प्रो. राखी उपाध्याय, अरुणिमा ए.एम, डॉ.संतोष गिरहे, अभिरामी सी जे, डॉ. गिरीश कुमार के के, डॉ. ज्योति सिंह, ममता देवी, श्वेता कपूर, रमेश वर्मा, विवेक नैथानी, सागर जोशी एवं देवेन्द्र सिंह, शिबानी राजभूषण, डॉ. ज्योति, डॉ. धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, भाष्करानन्द पन्त, डॉ. अमित गौतम, डॉ. मनीषा, डॉ. राजेश कुमार, सौरभ कुमार सिंह, दीपक सिंह, आयुषी थलवाल, प्रो. चंद्रकांत सिंह, आशीष कुमार मौर्य। आवरण चित्र- राहुल पुरबिया, डिज़ायनिंग- सनी गोस्वामी, सुनील पेरवाल, शिवम गोस्वामी। आपकी प्रतिक्रियाओं का संपादक मंडल को इंतज़ार रहेगा। पत्रिका का प्रिंट संस्करण भी समय पर आपके हाथों में होगा।

ऑन लाइन पढ़ें-       

https://www.slideshare.net/slideshow/shivna-sahityiki-april-june-2024-magazine/267443653

http://www.vibhom.com/shivna/apr_june_2024.pdf

साफ़्ट कॉपी पीडीऍफ यहाँ से डाउनलोड करें

http://www.vibhom.com/shivnasahityiki.html  

फेसबुक पर- https://www.facebook.com/shivnasahityiki/  

ब्लॉग-  http://shivnaprakashan.blogspot.com/

Pankh Se Chhoota


 

शोध, समीक्षा तथा आलोचना की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका शिवना साहित्यिकी का वर्ष : 8, अंक : 32 जनवरी-मार्च 2024 अंक

 

मित्रों, संरक्षक एवं सलाहकार संपादक- सुधा ओम ढींगरा, संपादक- पंकज सुबीर, कार्यकारी संपादक- शहरयार, सह संपादक- शैलेन्द्र शरण, आकाश माथुर के संपादन में शोध, शोध, समीक्षा तथा आलोचना की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका शिवना साहित्यिकी का वर्ष : 8, अंक : 32  जनवरी-मार्च 2024 अंक अब उपलब्ध है। इस अंक में शामिल हैं- आवरण कविता / दिनेश कुशवाह, संपादकीय- शहरयार, व्यंग्य चित्र- काजल कुमार । शोध आलोचना- जल, जंगल और जमीन / उमाशंकर सिंह परमार, प्रतिभा चौहान। केंद्र में पुस्तक- रूदादे-सफ़र- भालचंद्र जोशी, रमेश शर्मा, जसविंदर कौर बिन्द्रा, पंकज सुबीर। पुस्तक समीक्षा - कुरजाँ के देश में- रणविजय राव, टीना रावल, काला सोना- रेखा भाटिया, रेनू यादव, प्रार्थनाएँ कुछ इस तरह से करो- निर्देश निधि, मुकेश निर्विकार, मौन मुखर था- ज्योति जैन, डॉ. अंजना मिश्र। नई पुस्तक- कुछ उदास कहानियाँ, पंकज सुबीर, मुझे सूरज चाहिए- आकाश माथुर, पंख से छूटा- प्रज्ञा पांडेय, डोर अंजानी सी- ममता त्यागी, चलो फिर से शुरू करें- सुधा ओम ढींगरा, ज़ोया देसाई कॉटेज- पंकज सुबीर, देह-गाथा- पंकज सुबीर, अनीता दुबे, जिस लाहौर वेख लेया- प्रितपाल कौर, चुप क्यों हो बसंती- जयंती रंगनाथन, ज़ेहन का पैरहन- उमेश पंत, नीलकंठी प्रार्थनाएँ- रघुवीर शर्मा।शोध आलेख- गिरीश चन्द्र भट्ट, डॉ. फात्तिमा बीवी आर, पूजा कुशवाहा, डॉ. विनोद कुमार, डॉ संतोष गिरहे, नीरजा. टि. के, वर्षा पाल, अश्विनी अजी, डॉ सिन्धु जी नायर, अंजु गोत्रा, शशि कुमारी, श्वेता रानी, डॉ. गजेंद्र सिंह, मिन्नु जोसेफ, प्रीति खजूरिया, कुमार मंगलम, डॉ. सुनीता कुमारी, प्रो. राखी उपाध्याय, डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, डॉ. आइ. एम मेमन, डॉ. रमेश कुमार, डा. देवेंद्र कुमार, कविता चूर, पूनम पाधा, डॉ. कोमल एन. आहिर, डॉ. उषा कुमारी जे.बी., डॉ. रमेश कुमार, मीनाक्षी, अमर टैगोर, प्रो. डॉ. नंदादेवी बोरसे, डॉ. प्रियंका कुमारी, पटेलिया हरिशभाई बी., ललिता देवी, मन्नू देवी, सुरजीत कौर, जितेंद्र शर्मा, डॉ. शीतल ए. अग्रवाल, डॉ. रीटा एच. पारेख, डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, अमित कुमार चौबे, किरण कटोच, सपना, डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय, मोनिका चौहान, डॉ. रीता सिंह, दीपिका चौहान, डॉ. रीता सिंह, आलिया जेसमिना, बिभूति बिक्रम नाथ, आलोक कुमार सिंह, डॉ. अनुपमा पाण्डेय, डॉ पुन्जभाष्कर, वैशाली सिंघल, राणा कुमार झा, डॉ. अभिषित त्रिपाठी, नवनीत, पूजा, पूजा, बिनीता मल्ल, देवेन्द्र कुमार, विनय कुमार सिंह, बिन्दु डनसेना, ज्योति कुमारी, चैतराम यादव, नवीन चंद्र भट्ट, प्रो. गुड्डी बिष्ट पंवार, मनीष कुमार, डॉ. योगेन्द्र सिंह, वर्षा गजानन पाटील, मु ज़ाहिद रज़ा सिद्दीकी, डॉ. अमित कुमार, डॉ. परमजीत .एस पनेसर। आवरण चित्र- पंकज सुबीर, डिज़ायनिंग- सनी गोस्वामी, सुनील पेरवाल, शिवम गोस्वामी। आपकी प्रतिक्रियाओं का संपादक मंडल को इंतज़ार रहेगा। पत्रिका का प्रिंट संस्करण भी समय पर आपके हाथों में होगा।

ऑन लाइन पढ़ें-       

https://www.slideshare.net/slideshows/shivna-sahityiki-january-march-2024pdf/265427682

http://www.vibhom.com/shivna/jan_mar_2024.pdf

साफ़्ट कॉपी पीडीऍफ यहाँ से डाउनलोड करें

http://www.vibhom.com/shivnasahityiki.html  

फेसबुक पर- https://www.facebook.com/shivnasahityiki/  

ब्लॉग-  http://shivnaprakashan.blogspot.com/