शोध, समीक्षा तथा आलोचना की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका शिवना साहित्यिकी का वर्ष : 9, अंक : 35, अक्टूबर-दिसम्बर 2024 अंक

 


मित्रों, संरक्षक एवं सलाहकार संपादक- सुधा ओम ढींगरा, संपादक- पंकज सुबीर, कार्यकारी संपादक- शहरयार, सह संपादक- शैलेन्द्र शरण, आकाश माथुर के संपादन में शोध, समीक्षा तथा आलोचना की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका शिवना साहित्यिकी का वर्ष : 9, अंक : 35, अक्टूबर-दिसम्बर 2024 अंक अब उपलब्ध है।

इस अंक में शामिल हैं-

आवरण कविता - जब यह दीप थके- महादेवी वर्मा। संपादकीय- शहरयार, व्यंग्य चित्र- काजल कुमार।

साक्षात्कार- कविता के केंद्र में आलोचना की संगत, कवि-आलोचक विजय कुमार से साधना अग्रवाल की बातचीत।

केंद्र में पुस्तक- आधी दुनिया पूरा आसमान- सुप्रिया पाठक, डॉ. बी. मदन मोहन, जयपाल / ब्रह्मदत्त शर्मा, चलो फिर से शुरू करें- दीपक गिरकर, ममता त्यागी, रेखा भाटिया / सुधा ओम ढींगरा, डोर अंजानी सी- संदीप तोमर, रेखा भाटिया / ममता त्यागी, टूटी पेंसिल- दीपक गिरकर, जसविन्दर कौर बिन्द्रा / हंसा दीप, ज़ोया देसाई कॉटेज- अमृतलाल मदान, डॉ. वेदप्रकाश अमिताभ, गोविन्द सेन / पंकज सुबीर, उत्कृष्ट लघुकथा विमर्श- डॉ. सुरेश वशिष्ठ, ब्रजेश कानूनगो, डॉ. शील कौशिक / दीपक गिरकर।

पुस्तक समीक्षा- तस्वीर जो नहीं दिखती- दीपक गिरकर / कविता वर्मा, अब न नसैहों- सुधा जुगरान / सरोजिनी नौटियाल, चाँद गवाह- सुषमा मुनीन्द्र / उर्मिला शिरीष, यायावरी- शैलेन्द्र शरण / शेर सिंह, कुछ चेहरे, कुछ यादें- सुरेश रायकवार / ज्योति जैन, एजी ओजी लोजी इमोजी- लाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव / अरुण अर्णव खरे, 21 श्रेष्ठ नारी मन की कहानियाँ- डॉ. कुमारी उर्वशी / डॉ. अनिता रश्मि, कुछ तो बचा रहे- रमेश खत्री / रामदुलारी शर्मा, गतिविधियों की रेल- ओम वर्मा / रवि खंडेलवाल, सुगंधा- एक सिने सुंदरी की त्रासद कथा- डॉ. रेवन्त दान / मुरारी गुप्ता, तट पर हूँ तटस्थ नहीं- शैलेन्द्र शरण / डॉ. शोभा जैन, विदेश में हिंदी पत्रकारिता- डॉ. पिलकेन्द्र अरोरा / जवाहर कर्नावट, वांग छी- डॉ. उपमा शर्मा / मनीष वैद्य, शनिवार के इंतज़ार में- ज्योत्स्ना कपिल / नीलिमा शर्मा।

नई पुस्तक- फूल को याद थे सारे मौसम / विजय बहादुर सिंह, सुधा ओम ढींगरा का साहित्य... / प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी, डॉ. योगेन्द्र सिंह, इश्क़ कंबल बन गया है / सुधीर मोता, काली धार / महेश कटारे, थे मज़ा करो म्हाराज / कौसर भुट‍्टो, हरसिंगार सा झरूँगा मैं / मनीष शर्मा, धार्मिक मेले और पर्यटन / विमल कुमार चौधरी, ग्रामीणा के संघर्ष और सफलता की यात्रा / रूबी सरकार, प्रेम का घर : प्रेम की यात्रा / भालचन्द्र जोशी, दण्ड से न्याय तक / प्रवीण कक्कड़, अर्बन नक्सल बीवी / रजनीगंधा, गुमशुदा चाबियों की तलाश / अरुण सातले।

पुस्तक पड़ताल- विमर्श- रूदादे-सफ़र- दीपक गिरकर / सुधा ओम ढींगरा।

आवरण चित्र- पंकज सुबीर, डिज़ायनिंग- सनी गोस्वामी, सुनील पेरवाल, शिवम गोस्वामी। आपकी प्रतिक्रियाओं का संपादक मंडल को इंतज़ार रहेगा। पत्रिका का प्रिंट संस्करण भी समय पर आपके हाथों में होगा।

ऑन लाइन पढ़ें-       

https://www.slideshare.net/slideshow/shivna-sahityiki-october-december-2024-pdf/272515989

http://www.vibhom.com/shivna/jul_sep_2024.pdf

साफ़्ट कॉपी पीडीऍफ यहाँ से डाउनलोड करें

http://www.vibhom.com/shivnasahityiki.html  

फेसबुक पर- https://www.facebook.com/shivnasahityiki/  

ब्लॉग-  http://shivnaprakashan.blogspot.com/

0 comments: