गीतों के बंजारे कवि रमेश हठीला का हैदराबाद में निधन

आज साजन का संदेसा आ गया है

ये निमंत्रण मुझको भी तो भा गया है

आओ सब मिलकर बधावें गीत गाओ

और दुल्हन की तरह डोली सजाओ

                                     - श्री रमेश हठीला

banjare geetramesh hathila ji1

सीहोर के यशस्वी कवि तथा साहित्यकार रमेश हठीला का लम्बी बीमारी के बाद हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया । सीहोर के साहित्य जगत ने उनके निधन के साथ ही एक महत्वपूर्ण कवि को खो दिया । बंजारे गीत पुस्तक के माध्यम से राष्ट्रीय साहित्यिक परिदृश्य पर अपनी पहचान छोड़ने वाले श्री हठीला इकसठ वर्ष के थे ।
देश भर के कवि सम्मेलनों में अपने ओज के गीतों से अपनी अलग पहचान स्थापित करने वाले गीतकार तथा सीहोर की साहित्यिक गतिविधियों का केन्द्र बिन्दु रहने वाले गीतकार श्री रमेश हठीला का हैदराबाद में कल शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । वे पिछले तीन माह से वहां इलाज हेतु गये हुए थे । काल के भाल पर गीत मैंने लिखा / मौत आई अगर उसका भी मन रखा / हार मानी नहीं काल हारा स्वयं / एक पल को मुझे क्यों हुआ ये भरम / जिंदगी के लिये गीत मैं गाऊँगा / मैं हँ बंजारा बादल, भटकता हुआ / प्यासी धरती दिखी तो बरस जाऊँगा। जैसे गीतों से जाने वाले गीतकार रमेश हठीला सीहोर की सभी साहित्यिक संस्थाओं से जुड़े हुए थे । शिवना साहित्यिक संस्था के वे संस्थापक सदस्य थे, सीहोर में पिछले तीस बरसों से लगातार आयोजित हो रहे जनार्दन शर्मा पुण्य स्मरण संध्या तथा सम्मान समारोह से वे सक्रियता से जुड़े हुए थे  । तीन वर्ष प्रकाशित होकर आया उनका काव्य संग्रह बंजारे गीत राष्ट्रीय स्तर पर काफी चर्चित रहा था । एक और जहां वे अपने ओज के स्वारथ के अंधों ने कैसा हश्र किया बलिदान का / लहूलुहान नजर आता है नक्शा हिन्दुस्तान का जैसे गीतों के लिये जाने जाते थे वहीं कोमल श्रंगार के सांस तुम, मधु आस तुम, श्रंगार का आधार तुम / तुम ही उद्गम, अंत तुम ही, कूल तुम मझधार तुम जैस गीतों को अपनी सुमधुर आवाज में प्रस्तुत करने में भी उनका कोई सानी नहीं था । ढलते देखा है सूरज को, चंदा देखा गलते / काल चक्र की चपल चिता में देखा सबको जलते/ अपना जीवन पूरा करके टूट गया हर तारा/ नियती के इस कड़वे सच क्यों हम आंख चुराएँ, जैसे जीवन दर्शन के गीत भी उनकी सशक्त लेखनी से जन्म लेते थे । श्री हठीला अपनी कुंडलियों के लिये भी खासे लोकप्रिय थे जो वे लगभग हर समाचार पत्र के लिये सम सामयिक घटनाओं पर आठ पंक्तियों वाली चुटीली कुंडलियां लिखा करते थे जो बहुत पसंद की जाती थीं, इस प्रकार की कुंडलियां उन्होंने लगभग दो हजार से भी अधिक लिखीं थीं । पिछले कुछ दिनों से साहित्यिक पुस्तकों  की समीक्षा लिखने से भी जुड़ गये थे, उनकी समीक्षाएं देश की सभी महत्वपूर्ण साहित्यिक पत्रिकाओं में लगातार प्रकाशित हो रहीं थीं । वाशिंगटन हिंदी समिति तथा शिवना प्रकाशन द्वारा संयुक्त रूप से प्रकाशित भारतीय मूल के पांच हिंदी लेखकों की महत्वपूर्ण पुस्तक धूप गंध चांदनी की भूमिका भी उन्होंने लिखी थी जो अंतर्राष्ट्रीय हिंदी जगत में काफी सराही गई थी । निधन से कुछ ही दिन पूर्व उन्होंने उजला आसमान नामक पुस्तक की भूमिका अस्पताल में ही लिखी थी ।  वे पत्रकारिता से भी जुड़े हुए थे तथा ऐतिहासिक तथा धार्मिक समाचार नियमित रूप से लिखा करते थे जिला पत्रकार संघ के संस्थापक सदस्यों में भी वे थे  । शहर के इतिहास की उनको अच्छी खासी जानकारी थी । होली के अवसर पर उनके द्वारा निकाले गये विशेष समाचार पत्र का पूरे शहर को इंतजार रहता था । उनकी चुटीली तथा गुदगुदाने वाली काव्यमय उपाधियां कई दिनों तक शहर में चर्चा का केन्द्रबिन्दु रहती थीं ।  होली के विशेष अंक में हास्य समाचार तथा अन्य सामग्रियां भी वे स्वयं जुटाते थे । श्री हठीला को प्रतिष्ठित जनार्दन सम्मान सहित कई सम्मान तथा पुरस्कार प्राप्त हो चुके थे । हिंदी कवि सम्मेलन के मंचों की प्रतिष्ठित कवयित्री मोनिका हठीला के वे पिता थे ।  उनके निधन से सीहोर के साहित्य आकाश का एक चमकीला सितारा टूट गया है । देर रात उनके निधन का समाचार मिलते ही शहर के साहित्यिक, सांस्कृतिक तथा पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई । श्री हठीला का अंतिम संस्कार हैदराबाद में ही किया जायेगा । तीन दिन बाद उनका अस्थि कलश हैदराबाद से सीहोर लाया जायेगा । प्यार से तेरा अभी परिचय नहीं है  ये समर्पण है कोई विनिमय नहीं है / मात्र मोहरे हैं सभी शतरंज के हम / मौत कब हो जाये ये निश्चय नहीं है / जो मिला उनमुक्त हाथों से लुटाओ / अर्थ जीवन का कभी संचय नहीं है, जैसी पंक्तियों का गीतकार सब कुछ उन्मुक्त हाथों से लुटा कर बिना कुछ संचय किये सीहोर से सैंकड़ों किलोमीटर दूर दकन के हैदराबाद में गहरी नींद सो गया । 

29 comments:

नीरज गोस्वामी said...

रमेश जी को मेरी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि...

नीरज

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

जाने माने साहित्यकार श्री रमेश हठीला जी के निधन से नि;संदेह साहित्य क्षेत्र में उनकी कमी कोई पूर्ण नहीं कर सकेगा ....

उनके लिए नमन और श्रद्धांजलि ....

तिलक राज कपूर said...

शिवना प्रकाशन से जुड़े हर सदस्‍य और रमेश जी के परिजनों की शोकसंतप्‍त स्थिति में मुझे सहभागी समझें।
जो खुलकर इस दु:ख को व्‍यक्‍त नहीं कर पाता उसका हृदय चीत्‍कारता है लेकिन जीवन-मृत्‍यु को लेकर हमारा दर्शन ही ऐसे समय में दिलासा देता है।
ईश्‍वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्‍मा को अपनी शरण में ले और नियति-चक्र की इस दु:खद स्थिति में परिजनों को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति दे।

shikha varshney said...

रमेश जी को मेरी भावमय श्रद्धांजलि

Ankit said...

कुछ लिखने की कोशिश कर रहा हूँ तो उनसे जुडी हसीन यादें सामने आ-जा रही हैं, सिहोर में उनसे मुलाकात के वो पल, उनकी गुदगुदाती टिप्पणियां, खुशमिजाज व्यक्तित्व और भी कितना कुछ...........

गुरु साब हठीला जी को शत-शत नमन.

www.navincchaturvedi.blogspot.com said...

शिवना प्रकाशन के आधार स्तम्भ आदरणीय रमेश हठीला जी के असामयिक निधन पर गहरा आघात पहुँचा है| मैं स्वयँ उन के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं जानता, पर जो कुछ भी भाई पंकज सुबीर जी के मार्फत द्वारा जान पाया हूँ, उस के मुताबिक साहित्यिक जगत के लिए ये एक अपूरणीय क्षति है| ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें|

इस्मत ज़ैदी said...

रमेश हठीला जी को मेरी भी विनम्र श्रद्धांजलि
मालिक उन की आत्मा को शांति और परिवारजनों और मित्रों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे

seema gupta said...

नम आँखों और भारी मन से कुछ भी कहने की स्तिथि में नहीं हूँ, इश्वर उस महान आत्मा को शांति प्रदान करे , अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि और उनके चरणों में नमन.

PRAN SHARMA said...

PARMAATMA UNKEE AATMAA KO SHANTI
PRADAAN KARE.

अनूप भार्गव said...

विनम्र श्रद्धांजली ...

शाहिद मिर्ज़ा ''शाहिद'' said...

रमेश हठीला जी को हमारी श्रद्धांजलि

ktheLeo (कुश शर्मा) said...

दिवांगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि!

ѕнαιя ∂я. ѕαηנαу ∂αηι said...

आदरणीय रमेश हठीला जी के दु्खद निधन का समाचार सुबीर जी के माध्यम से प्राप्त हुआ मैं स्वर्गीय रमेश जी को अपनी तरफ़ से और दुर्ग भिलाई साहित्य बिरादरी की तरफ़ से अश्रुपूरित श्रद्धान्जलि अर्पित करता हूं।

Sulabh Jaiswal "सुलभ" said...

काल के भाल पर गीत मैंने लिखा / मौत आई अगर उसका भी मन रखा / हार मानी नहीं काल हारा स्वयं / एक पल को मुझे क्यों हुआ ये भरम / जिंदगी के लिये गीत मैं गाऊँगा / मैं हँ बंजारा बादल, भटकता हुआ / प्यासी धरती दिखी तो बरस जाऊँगा।
ये अमर पंक्तियाँ हैं.

गीतकार श्री रमेश हठीला जी को नाम आँखों से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ.


सभी परिजनों के लिए ईश्वर से कामना करता हूँ कि इस दुखद बेला में हिम्मत का संचार करें.

अभिनव said...

विनम्र श्रद्धांजलि.

विनोद कुमार पांडेय said...

एक दुखद घटना..एक बड़ी.साहित्यिक क्षय....रमेश जी को भावभीनी श्रद्धांजलि...

'साहिल' said...

साहित्य जगत के लिए निश्चित ही दुखद घटना है..........नाम आँखों से उनको श्रधांजलि !

Devi Nangrani said...

श्री रमेश हठीला जी के निधन से निसंदेह साहित्य क्षेत्र में उनकी कमी कोई पूर्ण नहीं कर सकेगा ....
नाम आँखों से उनको भावभीनी श्रधांजलि !

राकेश खंडेलवाल said...

मात शारदा ने भेजा था अपनी जिस वीणा की धुन को
श्वेत कमल पत्रों से ढाले हुए शब्द का संचय देकर
आत्मलीन कर लिया आज वह नई रागिनी की रचना को
हम सब शीश नवाते उनको श्रद्धा सुमन आंजुरि लेकर.

वीनस केसरी said...

कल रात जब से खबर मिली है मन भारी भारी है
इस बार जब हम सब सीहोर आए थे तो हठीला जी गुजरात में थे और मिलना नहीं हो पाया मगर एक तसल्ली थी की अगली बार मिलेंगे एक खालीपन था जिसे अगले बार भरना था मगर वो खालीपन अब कौन पूरा कर पायेगा.....

कोई नहीं


खुश मिजाज व्यक्तित्व को शत शत नमन व भावभीनी श्रद्धांजलि.

निर्मल सिद्धु - हिन्दी राइटर्स गिल्ड said...

रमेश जी को भावभीनी श्रद्धांजली

Udan Tashtari said...

विनम्र श्रद्धांजलि..

Nusrat Mehdi said...

meri haardik shradhanjali
NUSRAT MEHDI

Dr.Ajmal Khan said...

दिवांगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि.

Dr. Sudha Om Dhingra said...

पंकज जी,
आप से उनके बारे में इतना सुना कि ऐसा महसूस होने लगा कि मैं उन्हें जानती हूँ |
हार्दिक संवेदनाएँ, विनम्र श्रद्धांजलि | ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और आप को सकून दे |
सुधा ओम ढींगरा

द्विजेन्द्र ‘द्विज’ said...

विनम्र श्रद्धांजलि

Shardula said...

भईया, बहुत दुःख हुआ इस दुखद समाचार को पढ़ के. इन सुन्दर गीतों को रचयिता को नतमस्तक हो श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ ! मुझे याद है आप कितने समय से उनके स्वास्थ्य के लिए चिंतित रहा करते थे.
मोनिका जी और समस्त परिवार को ईश्वर यह शोक सहने की शक्ति दे.

दिगम्बर नासवा said...

रमेश हठीला जी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि ...

उनसे मिलने की अभिलाषा मन में ही रह गयी ... भगवान् उनके परिवार को ये दुःख सहने की क्षमता दे ...

प्रकाश पाखी said...

ढलते देखा है सूरज को, चंदा देखा गलते / काल चक्र की चपल चिता में देखा सबको जलते/ अपना जीवन पूरा करके टूट गया हर तारा/ नियती के इस कड़वे सच क्यों हम आंख चुराएँ,

साहित्य क्षेत्र में साहित्यकार श्री रमेश हठीला जी की कमी कोई पूर्ण नहीं कर सकेगा ....

रमेश जी को भावभीनी श्रद्धांजलि.